उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच रविवार दोपहर सटर लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक घायल हो गया। सामने से निकल रहा पुलिस कारवां को रोक कर पीड़ित न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने दोनों पक्षो को अपने साथ लेकर चली गई। उसके बाद पीड़ित घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
पूरा मामला सदर कोतवाली के इमामगंज मोहल्ला निवासी शाहरुख की सदर अस्पताल के सामने चाय-नास्ते की दुकान है। बताया जा रहा है कि शाहरुख दुकान में सटर लगवा रहा था। तभी दोपहर करीब एक बजे नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित शहर के चर्चित सागर होटल का संचालक रोमान आया और दुकान का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहकर विरोध किया।
इस पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। शोर शराबा सुनकर रोमान का भाई जीशान और फ़ैज़ी भी पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में शाहरुख को मामूली चोटें आईं। मारपीट के उपरांत उसी समय पुलिस का पूरा कारवां निकल रहा था। पीड़ित शाहरूख ने करवान को रोक कर अपने साथ हुई घटना को बताते हुए न्याय की गुहार लगाई।
तो पीड़ित और आरोपी दोनो को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठकर चली गई। उसके बाद पुलिस ने घायल को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414