उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के यादव पट्टी अंगन का पुरवा निवासिनी विधवा सजनी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय प्यारेलाल गौतम अपने दो बेटे कल्लू व श्रीकांत के साथ रहती थी। प्रतिदिन की भाति रविवार की रात खाना खाकर घर के बरामदे में अकेले सो रही थी। रात्रि में हत्यारों ने वृद्धा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद हत्यारे फरार हो गए।

सुबह परिजन जब उठे तो देखा कि वृद्धा चारपाई पर लहूलुहान मृत अवस्था में पड़ी है। परिजनों के हल्ला गुहार मचाते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। बड़ा बेटा कल्लू अभी कुछ ही दिन पहले अपनी पत्नी के साथ बाहर जीविकोपार्जन के लिए चला गया था।

छोटा बेटा श्रीकांत के साथ वृद्ध रह रही थी। श्रीकांत ने जमीनी विवाद का आरोप लगाया है कि कुछ लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है। उन्हीं लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर मानिकपुर थाने में दी है। पुलिस ने कमलेश सरोज पुत्र शिवलाल सरोज, बेटा नीतश सरोज व विनीत सरोज, राकेश कुमार सरोज पुत्र शिवलाल सरोज,


विजय पटेल पुत्र श्री लाल पटेल तथा गुड़िया देवी पत्नी लक्ष्मीकांत के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा पंंजीकृत किया गया है। :- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By