उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल लगातार अपने कार्यों से जनता के करीब पहुंच रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बाघराय थाना क्षेत्र के कमासिन बाजार में बनी नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट का फीता काटकर किया उद्घाटन। साथ ही बाघराय थाना परिसर में सौंदर्यीकृत मंदिर एवं जनसुनवाई केन्द्र का भी शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम ने कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच की दूरी कम करना उनका प्रमुख उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पब्लिक निर्भीक होकर पुलिस के समक्ष आकर अपनी समस्याएं अवगत कराएं ताकि लोगों की समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किया जा सके। उन्होंने इस मौके पर बाघराय थाना परिसर में आए लोगों की समस्या को सुना और उसका समाधान किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में थानाध्यक्ष बाघराय अवन कुमार दीक्षित ने उपनिरीक्षक प्रभात जी को सौंपी नवनिर्मित पुलिस चेक पोस्ट की कमान।

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए किया गया उद्घाटन। महिलाओं की सुरक्षा का रक्खा जायेगा विशेष ध्यान। पुलिस चेक पोस्ट बनने से अपराध एवं अपराधियों पर लगेगा अंकुश। जिले में कई जगह पुलिस चेक पोस्ट बनने से अपराध में आई है गिरावट। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कुंडा सतीश चन्द्र त्रिपाठी के साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर पवन कुमार त्रिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा थानाध्यक्ष महेशगंज प्रमोद कुमार, एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित लोग व प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धु भी मौजूद रहे।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By