उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में देर शाम बांदा-टांड़ा राजमार्ग पेर बाइक और बोलेरो की भिड़ंत में पति-पत्नी सहित चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित करते हुए एक को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। वही इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

आपको बतादें कि जाफरगंज थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव निवासी नाजिम (23) ललौली थाना के दतौली गांव अपनी ससुराल आया था। रविवार की देर शाम करीब साढ़े छः बजे बाइक में अपनी पत्नी सहाना (22), चचेरा साला अतीक 11 वर्ष पुत्र नूर मोहम्मद व चचेरी साली साहिना 15 वर्ष के साथ शाह गांव से मेला देख कर वापस दतौली जा रहा था। रास्ते में सिधांव गांव के समीप बांदा की ओर से आ रही बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतना जोरदार था कि बोलेरो सड़क में पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच सभी को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

वही इलाज के दौरान कानपुर में उसकी भी मौत हो गई। एक साथ चार मौतों से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By