उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात दिनेश चंद्र मिश्र के कुशल पर्यवेक्षण में शासन द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान में यातायात प्रभारी और टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांर्तगत लखनऊ बाईपास पर लोगों को यातायात जागरूकता के संबंध में पंपलेट आदि वितरित किए गए और इसके साथ साथ हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना, दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलना की सघनता से चेकिंग की गई । गलत पाये जाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई।