उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र के NH2 पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज वैधानिक कार्यवाई में जुट गई। आपको बताते चले कि रोज़ की भांति कानपुर जिले के नरवल थाना क्षेत्र के पहले पुर निवासी स्व. दिनेश चंद्र पाण्डे का 30 वर्षिय पुत्र आलोक पाण्डे जो पेशे से शिक्षक था। उन्नाव जिले के प्रथमिक विद्यायल शेडू पुर ब्लॉक सुमेर पुर से स्कूल बन्द होने पर बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते मे औंग थाना क्षेत्र के NH2 पर बाइक सवार शिक्षक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ज़ोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हदशे में शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। मौत की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो सभी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुँचे। मृतक शिक्षक की 2015 में ज्वाइनिंग हुई थी।