उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गाँव निवासी महाबीर ने अपनी 21 वर्षीय पुत्री सूरज कली का विवाह 22 अप्रैल 2022 को ललौली थाना क्षेत्र के बहुवा कस्बे के गाँधी नगर निवासी जितेंद्र कुमार के साथ हिन्दू रीति रिवज् व दान दहेज के साथ किया था। शादी हुए लगभग एक वर्ष ही गुज़रा था की सूरज कली के ससुराल में फाँसी लगाने की खबर मृतिका के मायके पहुँची तो घर मे कोहराम मच गया। मृतिका के पिता ने मीडिया को बताया हमने अपनी पुत्री की शादी एक वर्ष पूर्व किया था। शादी के बाद से ही ससुराली जनो द्वारा दो लाख रुपए की और बराबर माँग की जा रही थी। बेटी के ससुराल वालों की मांग पूरी न होने के चलते बेटी को फाँसी लगा कर मौत के घाट उतार दिया गया है। वही ससुराली जनो ने बताया मौत का कारण पति पत्नी का विवाद है जिसके चलते यह घटना हुई है।

By