उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की विकास खण्ड विहार के बाघराय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निर्देश पर योगी देवरहा बाबा चेरिटेबल ट्रस्ट के वैनर में राजा भैया यूथ ब्रिग्रेड के संयोजन में सोमवार को नेत्र चिकित्सा शिविर उद्धघाटन पूर्व सांसद कौशांबी शैलेन्द्र कुमार व बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने फीता काटकर शिविर का प्रारम्भ किया। निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का बाघराय सीयचसी में हुआ उद्धघाटन।

इस अवसर पर कौशांबी के पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार व बाबागंज विधायक विनोद सरोज के द्वारा नेत्र शिविर का किया उध्दघाटन, पत्रकारो से वार्ता के दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि राजा भैया के सेवा नीति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है इस तरह के आयोजन अब तक लगभग 65 से 70 हजार लोगो को राजा भैया के सौजन्य से नेत्र ज्योति प्रदान कर दी गयी है। इसके बाद गरीब कन्याओं की शादी का आयोजन कर कई गरीब परिवारों का घर बसाने का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पंचम के प्रतिनिधि विक्कू सिंह व राम कैलाश बारों प्रधान वीरेंद्र तिवारी, पूर्व प्रधान क्षीरसागर तिवारी, प्रधान कोर्रही, प्रति गयापाल सिंह कछवाह, उमरी प्रधान नीलमणि सिंह, मण्डल भासौं प्रधान अविनाश यादव प्रतिनिधि रामसूरत यादव, उमरा प्रधान बृजेश प्रतिनिधि अजय सिंह, धारूपुर प्रधान आकाश सिंह अपनी टीम के साथ मरीजों को शिविर स्थल तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल विहार ब्लाक के ब्लाक प्रमुख राम चन्द्र सऱोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख डब्बू सिंह, अनुभव यादव, रणजीत सिंह, प्रमुख कुण्डा, सन्तोष सिंह पूर्व प्रमुख पंकज सिंह, मानवेंद्र द्विवेदी, क्षेत्र के ग्राम प्रधान सतेंद्र सिंह, लालमणि मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, अजय सिंह, अमर नाथ मिश्रा, बृजेश सिंह सचिन शुक्ला, विनोद श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा, महेन्द्र दुबे, विमलेश मिश्र, दिनेश जयसवाल, बैजनाथ गुप्ता आदित्य मिश्रा, राजू दुबे, तौकीर आलम, गिरीश तिवारी, कुँवर सिंह पटेल, राम सिंह, छोटेलाल शुक्ला, प्रधान, बीडीसी, पूर्व बीडीसी एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रतिनिधियों संग भारी संख्या में राजा भैया के समर्थक व कार्यकर्ताओं का हुजूम मौजूद था। कार्यक्रम में राजा भैया के प्रतिनिधि हरिओम श्रीवास्तव, व सीएचसी के अधीक्षक डॉ नौशाद हुसैन अपनी पूरी टीम के साथ नेत्र शिविर में सहयोग कर रहे थे।

राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव, व ब्लॉक प्रमुख बिहार रामचन्द्र सऱोज ने बताया कि नेत्र शिविर में कुल 640 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया, जबकि 85 महिलाओं व 60 पुरुष नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। जिनका ऑपरेशन नेत्र सर्जन डॉ शौकत अली, व नेत्र सहायक डॉ बीएस पांडेय की टीम द्वारा किया गया। सभी को बजरंग डिग्री कॉलेज कुण्डा में प्रवासित किया गया है।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By