उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के काला काकर ब्लॉक में विभिन्न ग्राम पंचायतों से ब्लॉक मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंचे मनरेगा मजदूरों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगो के समर्थन में सोमवार को कालाकाकर ब्लाक परिसर मनरेगा मजदूरों से पूरी तरह खचाखच भरा रहा, लोगों को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर आज ब्लॉक में क्या होने वाला है, देखते ही देखते कई ग्राम सभा के ग्राम प्रधान भी ब्लॉक परिसर में मौजूद हो गए तभी कुछ मजदूर महिलाएं व पुरुष थाली बजाकर नारेबाजी करने लगे।

कि ₹213 में काम नहीं करेंगे मजदूरी ₹400 होनी चाहिए और सरकार की नई व्यवस्था से मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाने को लेकर सरकार के नए ऐप (एन एम एम एस) का कड़ा विरोध किया मजदूरों का कहना था कि किसी कारणवश अगर नेटवर्क नहीं है या सर्वर डाउन है तो हम लोगों की हाजिरी नहीं लग पाएगी।

इन सब बातों को लेकर का विरोध जताते हुए नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया और एक ज्ञापन ब्लॉक के अकाउंटेंट (लेखाकार) श्रीनाथ प्रजापति को सौंपा, इस दौरान उपस्थित लोगों में संतोष यादव सुरेश यादव पप्पू सुधीर सिंह संजय तिवारी राजकुमार पटेल फूलचंद पाल रामखेलावन पटेल जीत लाल पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। :-शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By