उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने दो दिन पूर्व रोड पर किया गया दबंगो का तांडव इस समय शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह आरोपी दबंगो का खुला घूमना उन पर किसी तरह की कोई कार्यवाई न होंना चर्चाओ को बल मिल रहा है। वायरल विडियो में दिन दहाड़े गरीब पीड़ित को दुकान से खींचकर बुरी तरह मारना पीटना और परिवार समेत जान से मारने की धमकी देने वाले दबंग चर्चित सागर होटल संचालक उसके तीन बेटे व उसके सहयोगीयो को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते हाथ डालने की हिम्मत कोतवाली पुलिस भी नहीं कर पा रही है।
वजह कोई भी मगर इस वजह से कोतवाली पुलिस की भूमिका सन्देह के घेरे में होने के चलते उस पर खूब सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि कोतवाली पुलिस उसके साथ हुईं घटना को गंभीरता से नहीं ले रही है और जब वह तहरीर लेकर कोतवाली गया तो उसकी एफआईआर नही लिखी गई। जबकि इसे पूर्व इसी जगह इस तरह की घटना में तुरन्त कार्यवाई करते हुए पुलिस ने कई संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था। और पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी किये गए थे।
पर इस बार उसी जगह उसी तरह की घटना होने के बाद पुलिस का लचर रवय्या समझ से परे है। जब की पुलिस के लिए साक्ष्य के रूप में वायरल वीडियो मौजूद है। जिसमे साफ देखा जा सकता है कि दबंग चौराहे पर किस तरह का तांडव करते हुए एक दुकानदार को दुकान से खींचकर बेरहमी के साथ मारपीट रहे है। जबकि पीड़ित की पुकार पर पुलिस भी मौके पर पहुँची है और कार्यवाई का अस्वासन भी दिया। उसके बाद हुआ कुछ नही जिससे दबंगो के हौसले बुलंद है। वही लोगो मे चर्चा इस बात की है कि पिछली घटना में पुलिस द्वारा आरोपियो पर की गई कार्यवाई एक नज़ीर बन गई थी। जिसकी चर्चा लोग आज भी करते है। मगर उसी तरह की हुई इस घटना में आखिर क्यों कोई कार्यवाई नही हो रही है।
जबकि वायरल वीडियो में पीड़ित शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियो से न्याय की गुहार लगता साफ दिख रहा है। और उसके साथ दबंगो द्वारा किया जा रहा तांडव भी दिखाई दे रहा है। उसके बाद भी पुलिस का आरोपियो को खुली छूट देना बुलडोजर बाबा के आदेशों को पलीता लगाने का काम कर रहा है। वही पीड़ित ने बताया कि कल जिले के आला अधिकारियों को अपने साथ हुई घटना के सम्बंध में लिखित शिकायती पत्र देंगे उसके बाद भी अगर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नही होती तो कलेक्ट्रेट में भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414