उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र स्थित सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम परिसर में मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट कमेटी व नगर के गणमान्य लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को उप जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष सतीश चंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता तथा पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में कमेटी के समक्ष यह संज्ञान में आया कि देवी जी की मूर्ति में कुछ नुकसान हो गया है।
जिसके संबंध में कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है, कि 27 जनवरी को मां ज्वाला देवी, शीतला माता व राधा कृष्ण की सुंदर व भव्य मूर्ति की स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा सुयोग्य विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न होगा। इसके पूर्व 22 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है। जहां कथा वाचक सत्यम जी महाराज द्वारा कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के बाद होगा। समारोह को सुंदर व ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।
बैठक के पश्चात मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव ने बैठक में आए हुए सभी अधिकारियों, ट्रस्ट कमेटी के सदस्यों व नगर के गणमान्य लोगों के प्रति बैठक सफल होने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार सिंह, मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे, मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव, सदस्य राममूर्ति यादव, फूलचंद यादव, अनिल कुमार मौर्य, तुलसीराम पटेल के अलावा नगर के गणमान्य व्यक्ति उपनिरीक्षक प्रभात कुमार सिंह, तीर्थ पुरोहित संघ अध्यक्ष प्रेम नाथ दीक्षित, पूर्व ब्लाक प्रमुख बी एन सिंह, रामप्रताप पांडे, अजय मिश्रा, मौला मिश्रा, आकाश कसेरा, दिलीप निषाद, पंकज जायसवाल, राजकुमार यादव, भाई लाल यादव, रामखेलावन यादव, दीप कुमार, राकेश कुमार मोदनवाल, पंकज कुमार जायसवाल, पंकज मौर्या, बंसीलाल, राजेश मौर्या समेत बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट