उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रदेश निवेश को बढ़ावा देने के लिये प्रदेश सरकार पूरी क्षमता के साथ प्रयासरत है। इस क्रम में दिनांक 10-12 फरवरी 2023 को लखनऊ में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाना है। यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 नये उ०प्र० की आकाक्षाओं को उड़ान देने में सहायक होगी। इसी क्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जनपद के विजयीपुर विकास खण्ड के सभागार कक्ष में लघु उद्योग भारती एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में इन्वेस्टर्स समिट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबल प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं उद्यमियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात पवन कुमार चौधरी, अपर संख्यिकीय अधिकारी एवं सहायक प्रबन्धक शिवानन्द द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगो को प्रदान की गयी जिसमें मुख्य रूप से एम०एस०एम०ई० नीति-2022, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना एवं अन्य 20 विभागों की नीतियों के सम्बन्ध में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। इसके उपरान्त लघु उद्योग भारती फतेहपुर के पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित भावी उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने के सम्बन्ध में अपने उद्योग की बारीकियों के सम्बन्ध में अपना अनुभव साक्षा किया गया। उसके उपरान्त शकील अहमद, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने के लिये प्रेरित किया गया। प्रबल प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा आशीष कुमार, अमित, समरजीत, आकाश मौर्य, राजकरन, संदीप उद्यमियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अन्त में सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित उद्यमियों एवं अतिथिगण का धन्यवाद करते हुए अपील की गयी कि वे इस महत्वाकांक्षी जनपद में अधिक निवेश करें, इसमें किसी प्रकार की परेशानी उनको होती है तो वे उन्हें तुरन्त अवगत कराये ताकि जिला प्रशासन की मदद से उसे दूर कराया जायेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By