उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आईजी जोन प्रयागराज कार्यालय में तैनात 35 वर्षीय सिपाही की बीमारी के चलते मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के मानू का पुरवा निवासी शिवनरेश तिवारी का पुत्र सर्वेश कुमार तिवारी आईजी जोन कार्यालय में तैनात था। बताते हैं कि इसी बीच उसे कैंसर हो गया। जिसका इलाज बनारस के महामना मदन मोहन मालवीय चिकित्सालय में चल रहा था। और वह मेडिकल लीव लेकर अपने घर पर इलाज करा रहा था। जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम को भेज दिया था। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बताते हैं कि मृतक 2011 बैच का सिपाही था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414