उत्तर प्रदेश रायबरेली जिले के डलमऊ परिषदीय स्कूलों में पढ़ने के लिए जाने वाली छात्राओं से दोपहर का मिडडेमील भोजन तैयार कराया जाता है। यह कोई 1 दिन का मामला नहीं है मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी हुई है दीन शाह गौरा ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिननवा का वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार मामले जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे तो वीडियो सही पाया गया। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है। विद्यालय मे एमडीएम बनाने का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ वीडियो कब का है यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन वीडियो में एक रसोईया चूल्हे पर रोटिया सेक रही है जबकि दूसरी रसोइए के साथ स्कूल की पढ़ने वाली 4 छात्राएं रोटियां बना रही हैं।
वही ग्राम प्रधान साई राजकुमार के द्वारा मामले की शिकायत भी जिलाधिकारी से की गई है। कहा जाता है कि विद्यालय का यह 1 दिन का मामला नहीं है विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मनमानी रोज की जा रही है। फिलहाल सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार को वायरल वीडियो की जानकारी हुई तो स्कूल पहुंचकर प्रकरण की जांच की जांच में मिडडेमील बनाने में छात्राओं का वायरल वीडियो सही पाया गया खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है।