उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में घर के बाहर से एक दिन पूर्व गायब हुए मासूम बच्चे के साथ कुकर्म करने बाद हत्या कर दी गई और घटना को छुपाने के लिए शव को आरोपी ने अपने घर के आँगन में दफनाकर मौके से फरार हो गया था। जब पुलिस ने इस घटनाक्रम की पूरी छानबीन की तो पता चला की अभियुक्त के घर के आँगन में मासूम का शव गड़ा हुआ मिला पुलिस ने दफनाए गए शव को गड्ढे से बाहर निकाला तो मासूम के शरीर पर कपडे नहीं मिले और पुलिस को मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर पहले अभियुक्त ने बच्चे के साथ कुकर्म किया गया और घटना को छुपाने के लिए मासूम के सिर को ईंट कुचलकर निर्मम हत्या कर दी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है।

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर नरही गाँव में एक सनसनी खेज घटना सामने आई है। जहाँ गाँव के रहने वाले पडोसी श्यामू पांडेय ने सात वर्षीय मासूम बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया और घटना को छिपाने के लिए मासूम के सिर पर ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी और हत्या इतनी निर्ममता से की गई की मासूम की दोनों आँखें भी निकल चुकी थी। पडोसी ने घटना को छिपाने के लिए शव को अपने घर के आँगन में गड्ढा करके उसे दफनाकर मौके से फरार हो गया। जब पीड़ित परिवार ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मासूम की तलाश में जुट गई और पुलिस ने छानबीन के दौरान शव को पडोसी श्यामू पांडेय के घर के आँगन में दफन की हुई मिला। वहीँ पुलिस ने जब शव को गड्ढे से बाहर निकाला तो बच्चे के शरीर से कपडा गायब थे। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर पता चला की मासूम के साथ पहले कुकर्म किया गया और साक्ष्य छिपाने के लिए ईंट से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिससे मासूम की दोनों आँखें भी निकल गई थी। घटना की सुचना पर पुलिस फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य संकलित कर फांसी दिलाये जाने की बात कही है।

परिजन महेंद्र सिंह ने बताया की कल शाम से बच्चा गायब हुआ है ढूंढने की कोशिश की गई लेकिन नहीं मिला उसे ईंट से कुचलकर मार दिया गया है और उसकी आँख भी फूट गई है। वही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया की हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर नरही गाँव के रहने वाले अजय सिंह के सात वर्षीय पुत्र के साथ कुकर्म करके उसकी हत्या कर दी गई है आरोपी को पकड़ लिया गया है और मौके पर फील्ड यूनिट की टीम मौके पर मौजूद है। अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य संकलित कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे हमारा प्रयास यह रहेगा की इसे फांसी की सजा दिलाई जाए, शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

By