उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवाँ विकास खंण्ड में शासन के निर्देशन में कृमि से छुटकारा व सेहतमंद भविष्य हमारा कार्यक्रम के अंतर्गत 20 जुलाई से शुरू हुए माँप- अप दिवस का 25 से 27 तक छूटे हुए बच्चों का चलेगा। कृमि संक्रमण से कुपोषण व खून में कमी होती है। जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। संक्रमण के चलते मानसिक व शारीरिक विकास नहीं होता। कृमि संक्रमण रोकथाम अभियान के तहत
नियंत्रण की दवाई(एल्बेंडाजाँल) सभी प्राथमिक स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र जूनियर हाई स्कूल इंटर कॉलेज में निशुल्क खिलाई जाएगी। जिससे छोटे बच्चों में पेट में पढ़ने वाले कीड़े एवं पेट संबंधी सभी समस्याओं से निजात मिलेगी। इसी क्रम में बुधवार को प्राथमिक विद्यालय मलवाँ स्वास्थ विभाग की टीम ने पहुंचकर बच्चों को दवा वितरण की।

पीएचसी प्रभारी अरुन द्विवेदी नें बताया कि 1 से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को प्रत्येक 6 माह पर एक गोली खिलाई जाती है इससे उनके शरीर में कृमि संक्रमण होता है तो वह नष्ट हो जाता है एवं बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार व एनीमिया से मुक्ति मिलती है।

By