उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाई में अन्तर जनपदीय अवैध शस्त्र बनाने व बेंचने के फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। कार्यवाई में दो आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 16 अदद तंमचा नाजायज जिसमें 12 अदद 315 बोर व 04 अदद 12 बोर ,जिसमे से 12 अदद निर्मित (10 अदद .315 बोर तथा 2 अदद 12 बोर) तथा चार अदद अर्द्ध निर्मित ( 2 अदद .315 बोर तथा 2 अदद 12 बोर) ,2 अदद जिन्दा कारतूस.315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस .32 बोर शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज थाना मलवा पुलिस व स्वाट टीम द्वारा आम की बगिया के पास स्थित अनन्तराम के घर की छत पर दुर्जा का पुरवा मजरे पनई इनायतपुर गाँव से अभियुक्तगण 60 वर्षीय संतोष विश्वकर्मा पुत्र स्व0 जागेश्वर निवासी उमरगहना थाना मलवां व 45 वर्षीय अनन्त राम यादव पुत्र स्व0 राम रतन यादव निवासी ग्राम दुर्जा का पुरवा मजरे पनई इनायतपुर थाना मलवां को कुल 16 अदद तंमचा (निर्मित व अर्धनिर्मित), खोखा कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया थाना मलवां के पनई इनायतपुर के मजरे दुर्जा का पुरवा वहां से एसओजी और थाना मलवां की पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है
इसमें 16 तमंचे 12 बोर और 315 बोर के बरामद हुए हैं ढेर सारे उपकरण ढेर सारे कारतूस बरामद हुई है। पुलिस के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया गया जिसमे संतोष विश्वकर्मा जो मेन अभियुक्त है उसके विरुद्ध 9 मुकदमे पहले भी दर्ज है पहले भी कई बार शस्त्र फैक्टरी में जेल जा चुका है दूसरा अंनत यादव के घर के छत पर बन रहा था वही पर सब स्टोर किए हुए थे निश्चित तौर से आने वाले चुनाव में यह इसका कहीं ना कहीं उपयोग करते और क्षेत्र में अशांति पैदा करते यह पुलिस के द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है पूरी टीम को हमारी तरफ से ₹25000 का नगद इनाम दिया जा रहा है इसमें संतोष विश्वकर्मा के पिता के बारे में पता चला है कि पूर्व में वह किसी गन फैक्ट्री में काम करता था रिटायर होने के बाद वह भी जेल गया है अवैध शस्त्र फैक्ट्री में और उसका बेटा उसी से सीख के ये काम करने लगा और यह तीसरी बार जेल जा रहा है इस पूरे गिरोह पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414