उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं एमओयू क्रियान्वन की बैठक जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा के दौरान पोर्टल पर समय सीमा के उपरांत लंबित 01 आवेदन को जल्द से जल्द निस्तारित करते हुए सभी आवेदन पत्रों को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित करने निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना में स्वीकृति हेतु लंबित पड़ी हुई आवेदनों को बैंक से जल्द से जल्द स्वीकृति कर वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना व एक जनपद एक उत्पाद योजना में लंबित आवेदनों को बैंकों को अधिक से अधिक स्वीकृत ऋण वितरण करने के निर्देश भी दिए। इसके उपरांत उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र मलवा और बिन्दकी क्षेत्र में नई विद्युत लाइन निर्माण व स्वतंत्र फीडर हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया ।

वहीं यूपीसीडा औद्योगिक क्षेत्र मलवा में कैंटीन निर्माण के अतिरिक्त जर्जर पोल्स और लाइन बदलने हेतु वीसी के माध्यम से जुड़े क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को निर्देशित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जनपद के जनपद की एमओयू उद्यमी श्री ऋषभ रुइया को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऋण स्वीकृत करने के मामले में बैंक द्वारा अवगत कराया गया कि उद्यमी का ऋण स्वीकृत कर दिया गया है। वहीं दूसरी एमओयू इकाई मारुति नंदन एग्रो फूड की लंबित धारा 80 के प्रकरण को निस्तारित हो जाने के कारण जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक के माध्यम से निक्षेपित कर दिया गया, जिस पर उद्यमी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की इस मौके पर उद्यमी रिलेशनशिप मैनेजर अनुराग अग्रहरि, सहायक प्रबंधक रणविजय सिंह के अलावा लीड बैंक मैनेजर श्री गोपाल कृष्णा, जनपद के उद्यमीगण और जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

