उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की जिलाधिकारी श्रुति ने नगर पालिका परिषद सदर के कान्हा गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में हरा चारा नही पाये जाने पर निजी कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाय।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत खाली जमीन का चिन्हांकन करते हुए गौवंशो हेतु हरे चारे की बुआई करायी जाय। जिससे गौवंशो को हरे चारा उपलब्धता हो सके।
उन्होंने कहा कि गौशाला में स्वच्छ पीने के लिए पानी, नियमित साफ सफाई करायी जाय।और छोटे पशुओं को बड़े व झगड़ालू पशुओं से अलग रखा जाय। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414