उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कस्बे में भगवान शिव जी के धनुष तोड़े जाने की खबर मिलते ही परशुराम क्रोधित हो गए। उनका क्रोध देखकर लक्ष्मण जी हंसने और चिढ़ाने लगे। यह देख परशुराम जी का क्रोध सातवें आसमान में हो गया। धनुष तोड़े जाने को लेकर परशुराम तथा लक्ष्मण जी के बीच घंटे तीखे संवाद हुए जिसको देखने सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही। जानकारी के अनुसार जाफराबाद ग्राम पंचायत के शाहपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय श्री रामलीला के अंतिम दिन गुरुवार की सुबह 8:00 बजे तक परशुराम तथा लक्ष्मण जीके तीखे संवाद सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रहे। जैसे ही परशुराम जी को ज्ञात होता है कि प्रभु श्री राम ने धनुष को तोड़ा है यह सुनते ही उनका क्रोध सातवें आसमान में हो जाता है। इसी विषय को लेकर परशुराम तथा लक्ष्मण जी के बीच तीखे संवाद होते हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता ने प्रभु श्री राम तथा लक्ष्मण जी की पूजा आरती किया और कहा कि हमें प्रभु श्री राम के आदर्शों का पालन करना चाहिए तभी जीवन सफल होगा। इस मौके पर दीप नारायण, प्रधान पति मिठाई लालकुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा टेंट वाले, श्री राम, अमर सिंह एडवोकेट, जगदीश, प्रकाश, कुबेर कुशवाहा, जगतपाल, गणेश, दिलीप, प्रकाश, रामदुलारे, रामखेलावन मिस्त्री, दयाराम बाराती, रामनरेश, सुंदर, कंधई, कृष्ण कुमार, रामनाथ राम बहादुर, दिनेश, अमित, देवी प्रसाद, अवधेश, कामता प्रसाद, रामदत्त कुशवाहा, शिव शंकर यादव, महंगू निषाद, रामदास पाल, नंदकिशोर, सोहन कुशवाहा, पिंटू सिंह, सुरेंद्र यादव शाहिद तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

