उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष के लोगों ने पड़ोसी बस चालक को पीटकर मरणासन्न कर दिया। जिसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव निवासी रज्जन उर्फ राजेंद्र तिवारी (48) एक स्कूल की बस का चालक था। वह रात करीब 10 बजे स्कूल बस गांव किनारे खड़ी कर घर जा रहा था। तभी पड़ोसी सगे भाई लखन त्रिवेदी, शिवलखन त्रिवेदी से पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में विवाद हो गया। तभी रज्जन को पड़ोसी भाइयों ने पीटकर मरणासन्न कर दिया। जिसके बाद शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और मरणासन्न हालत में सीएचसी हरदों ले गए।

जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में विमलेश तिवारी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी राम लखन को हिरासत में ले लिया है और एक अभियुक्त की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। मृतक के भतीजे के मुताबिक मृतक के रज्जन के जेब से एक एप्लीकेशन मिला है जिसमे पहले से ही हत्या किए जाने की आशंका जताई गई थी। वही क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने बताया की किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी निवासी विमलेश तिवारी द्वारा थाना किशनपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया की गांव के ही राम लखन और शिव लखन ने राजन तिवारी को शराब के नशे में लाठी डंडों से पीटकर सिर व शरीर में गंभीर चोट पहुंचाकर घायल कर दिया।

जिसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। विमलेश तिवारी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी राम लखन को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By