उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के कुम्भीपुर गाँव में उधारी का पैसा मॉगने पर लगभग आधा दर्जन लोगों ने चाउमीन विक्रेता को लाठी डण्डो से पीट पीटकर घायल कर दिया। जिसे मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार कुम्भीपुर गांव निवासी दयाराम का पुत्र अमित जो चाउमीन व सब्जी की ठेलिया लगाता है। बताते है कि वही कुछ लोग उसके यहॉ उधार चाउमीन खाया था। उधारी मांगने पर समरजीत, धर्मेन्द्र, रामजीत, प्रशान्त व नवल ने उसे लाठी डण्डो से पीट पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गये। घायल के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे जहॉ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये घायल को मेडिकल परीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेजा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414