उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के गम्भरी गाँव के समीप ट्रैक्टर की टक्कर लग जाने से 25 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने कानपुर के लिये रेफर कर दिया। घटना में घायल की भाभी बाल बाल बच गयी। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मुधनापुर गांव निवासी पवन पुत्र गोलू आज शाम लगभग 4 बजे अपने भाभी ममता पत्नी बिन्शू को बाइक में बैठाकर गाजीपुर थाना क्षेत्र के बावनमवई मायके छोड़ने जा रहा था।

जैसे ही बाइक गम्भरी गांव के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़न्त हो गई। जिससे गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया वही भाभी को एक भी खरोच नही आई। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने युवक की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By