उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के मलूकपुर कछरा गांव में सुबह जंगल में एक ब्यक्ति के गोली मार कर हत्या हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी। और घटना की जानकारी होते ही एस पी ,सी ओं ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। तथा पुलिस ने मृतक के भाई फूलचंद्र की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दिया। किशनपुर थाना अंतर्गत मलूकबारी कछरा निवासी लालचंद्र उर्फ जयचन्द उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र रामलाल रैदास सुबह समय लगभग नौ बजे जंगल में ट्यूबवेल के समीप गोली लगने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि सुबह जंगल की ओर गया था तभी उसकी गोली मार कर हत्या की गई है गांव के लोग जब जंगल की ओर गये तो ट्यूबवेल के समीप देखा कि लालचंद्र मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।
उसी समय ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित किया। आनन फानन में परिजनों ने आकर देखा कि गोली लगी थी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को किया। वही परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और परिजनों की नामजद तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाई शुरू कर दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक व्यक्ति तीन भाई हैं। और उक्त ब्यक्ति की शादी एक वर्ष पूर्व धाता थाना क्षेत्र के सैदपुर में हुई थी।
तथा लगभग चार दिन पूर्व गांव के विरादरी की एक लड़की को भगा ले गया था। जिसके कारण मामले को लेकर कुछ न कुछ अनबन बनी रहती थी। वही किशनपुर पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। और इन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम उपरांत घटना की अग्रिम कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414