उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के खागा रोड पर कामिनी मैरिज हाल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से चालक ने कूदकर जान बचा लिया। वही ट्रैक्टर पर सवार सब्जी व्यापारी की मौत हो गई और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को हटाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के खागा रोड पर कामिनी मैरिज हाल के समीप शनिवार को दोपहर तीन बजे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली खंदक में पलटी गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक पतिराखन पुत्र जयपाल निवासी रामपुर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रैक्टर में बैठे पिता बेला सोनकर पुत्र राम आसरे उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड 01 खटीकाना की मौके पर दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक का पुत्र 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को 108 एम्बुलेंस के मदद से नजदीकी अस्पताल हरदो में भर्ती कराया। चालक पतिराखन ने बताया कि वह किशनपुर से धाता थाना क्षेत्र के डेंडासई लेंटर डालने का माल लेने जा रहा था। तभी रास्ते पर कुछ मवेशी बैठ थे। अचानक एक बाइक गई जिसको बचाने में ट्रैक्टर का ब्रेक लगाया तो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और इनका पुत्र घायल हो गया। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हुई और मृतक का पुत्र घायल हो गया है। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

