उत्तर प्रदेश फतेहपुर जहानाबाद थानां क्षेत्र के कस्बे की बाजपेई गली स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में शनिवार को रथ यात्रा महोत्सव बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे कस्बे में गाजे-बाजे और मंगल गीतों के साथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महोत्सव की शुरुआत ध्वजारोहण बोली से हुई, जिसमें सर्वाधिक बोली ₹11,111 (ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) की लगाकर कन्नौज निवासी सुशील जैन ने यह सम्मान प्राप्त किया। इसके बाद रथ में भगवान आदिनाथ पार्श्वनाथ की मूर्ति को विराजमान कराया गया। भगवान को रथ में बैठाने की बोली जहानाबाद के राजू जैन ने ₹11,111 में जीती और पूरे विधि-विधान से भगवान को रथ पर विराजमान कराया। रथ सारथी की भूमिका नीरज जैन और विमल जैन ने निभाई। चार इन्द्र के रूप में अतिक्षत जैन व कुश दिव्य जैन, इन्द्र-इन्द्राणी के रूप में संजय जैन एवं इशिका जैन, जबकि कुमकेश जैन और रेखा जैन ने भी पूजा-अर्चना में प्रमुख भूमिका निभाई। मंगल कलश धारण करने का सौभाग्य निहारिका जैन को प्राप्त हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत रथयात्रा बैंड-बाजे और जयकारों के साथ मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। रथयात्रा गुडाही मंडी, औरंगाबाद, बाकरगंज, लालूगंज होते हुए सिठर्रा रोड पहुंची, जहां पूजन के बाद रथ पुनः मंदिर लौट आया। यात्रा में श्रद्धालु मंगल गीत और भक्ति धुनों के साथ चलते रहे। रथयात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक आदित्य पांडे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिनेंद्र जैन, सर्वेश जैन, छैलू, आशू, रिंकू, पीयूष, अर्पित, अन्नू जैन, लिया, रिचा, धीरू, मनोज, राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।पूरा नगर “जय जिनेंद्र” के उद्घोष से गूंज उठा और भक्तिमय वातावरण में रथ यात्रा महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

