उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया है।टीम ने भारी मात्रा में स्प्रिट, डीजल, देशी बम, तमंचा व गांजा और एक स्कार्पियो गाड़ी तेल निकालने का मशीन, ड्रम व अन्य उपकरण बरामद किया है।जिसका खुलासा एसपी ने किया है। पुलिस लाइन परिसर में एसपी ने डीजल चोर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि कल्याणपुर थाने व एसओजी पुलिस ने रेवाड़ी ब्रिज के पास से एक स्कार्पियो गाड़ी को संदिग्ध खड़ी देखकर तलाशी ली तो उसमें 6 शातिर अपराधी बैठे थे। जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको टीम ने पकड़ लिया।

कहां पुलिस व एसओजी टीम को मौके से चार सौ लीटर अवैध स्प्रिट,460 लीटर डीजल,एक तमंचा,8 सुतली बम,2 किलो 200 ग्राम गांजा,तेल निकालने की मशीन,ड्रम व अन्य उपकरण बरामाद किया है ।एसपी के मुताबिक यह लोग एक साथ खड़े ट्रकों से डीजल चोरी कर प्राइवेट जगह पर बेचने का काम करते थे। वही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया की पकड़े गए डीजल चोरी गैंग के 6 सदस्य में अतुल पटेल पुत्र राम विशाल पटेल 29 वर्ष,शुभम उर्फ आशीष पटेल पुत्र जगमोहन 26 वर्ष,अभिषेक पुत्र सुमेर सिंह 26 वर्ष,अनुज पटेल उर्फ सोनू पुत्र राम बहुदार पटेल 30 वर्ष,सुजीत पटेल उर्फ गुड्डू पुत्र चंद्रपाल 32 वर्ष व अनूप कुमार उर्फ छोटू पुत्र राम प्रकाश कुशवाहा 22 को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए सभी 6 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कसरीवाई की जाएगी। पुलिस व एसओजी टीम को डीजल चोर गैंग का खुलासा करने पर 20 हजार रुपए का इनाम दिया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By