उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर गाँव मे आज नारी स्मिता फाउंडेशन रोटी घर द्वारा इंडियन डेंटल एसोसिएशन के माध्यम से ओरल कैंसर परीक्षण एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। संचालिका स्मिता सिंह ने बताया कि गांव की बुजुर्ग महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग में मुंह के कैंसर के बचाव एवं उपचार संबंधी निशुल्क शिविर स्नेह डेंटल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सौरभ सिंह चौहान द्वारा लगाया गया।
डॉ सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि कैंसर का मुख्य कारण मुंह के अंदर की गंदगी होती है। सोने से पहले दांतो की ठीक प्रकार से सफाई नितांत आवश्यक है। वही शिविर में आए हुए मरीजों जिनके मुंह के अंदर गालों में सफेद चकत्ते, दांतों से खून आना, पायरिया इत्यादि समस्याओं से निदान हेतु टूथपेस्ट, माउथ फ्रेशनर इत्यादि दवाइयां भी निशुल्क रूप से वितरित की।
डा सौरभ ने बताया कि माह के प्रत्येक 21 तारीख को पटेल नगर आईटीआई रोड स्थित इसने डेंटल हॉस्पिटल में निशुल्क रूप से परीक्षण एवं जांचें की जाती है। आधारपुर की विधवा निराश्रित महिलाओं की उपरोक्त समस्याओं के निराकरण हेतु वरीयता दी जाएगी। इस अवसर पर सहयोगी डॉ राजकुमारी शर्मा भी मौजूद रहीं।
ग्रामीण महिलाओं में बसंती, ननकी, राजकली, जालपति, शोभा, सूरज कली, राजपति, श्याम सुंदरी, रन्नो, माधुरी, कमला, संगीता, सुखदेईया, बुधिया, फुलवाना, गुलाब कली, श्यामा देवी, कुसुम कली, शिव कली, रामकली, गुजरिया, रामसखी, भानमती, अनसूया, अनुपा, मिथिलेश, रामदुलारी, शुकराना, सविता, विष्णु कांति, तुलसी आदि ने परीक्षण कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414