उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के अमौली मार्ग में बिरनई ईट भट्ठे के समीप दो बाइकों की आमने सामने हुई। भिड़ंत में पिता पुत्री सहित चार लोग घायल हो गये जिन्हे एंबुलेंस से सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने एलएलआर हास्पिटल कानपुर रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के गाँव भेलगांव निवासी 50 वर्षीय शिवकुमार उमराव अपनी 22 वर्षीय पुत्री ईसा के साथ बाइक से अमौली जा रहे थे कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के गाँव गड़रियनपुर निवासी 42 वर्षीय प्रमोद पाल के साथ रनूपुर निवासी रामऔतार 52 वर्ष एक ही बाइक से जहानाबाद आ रहे थे। अमौली मार्ग में बिरनई ईट भट्ठे के समीप आमने सामने दोनों बाइकों की भिडंत हो गयी। जिससे बाइक सवार शिवकुमार उमराव व उसकी पुत्री ईसा तथा दूसरे बाइक सवार प्रमोद पाल व रामऔतार घायल हो गये। जिन्हें एम्बुलेंस से इलाज हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसमें शिव कुमार उमराव, प्रमोद पाल व रामऔतार की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने एलएल आर हास्पिटल कानपुर रेफर कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414