उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र निवासियों की नंदाखेड़ा गाँव के समीप जनपद रायबरेली में हुयी मार्ग दुर्घटना में मृतक अनुग्रह प्रताप सिंह पुत्र लालचन्द्र सिंह व प्रताप भान सिंह पुत्र छेदू सिंह निवासीगण सरौली गाँव खागा तहसील व मृतक राजेश सिंह पुत्र राजाराम निवासी ग्राम इटोलीपुर तहसील खागा के वारिस ज्योती सिंह पत्नी स्व0 अनुग्रह प्रताप सिंह व कृष्णा पत्नी स्व0 प्रताप भान सिंह निoगण ग्राम सरौली तहसील खागा
संगीता देवी पत्नी स्व0 राजेश सिंह निवासिनी ग्राम इटोलीपुर तहसील खागा को आज मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत 5 लाख रू0 की वित्तीय सहायता प्रमाण पत्र विधायिका खागा कृष्णा पासवान द्वारा प्रदान किया गया। मृतकों के उक्त वारिसों के खाते में 5-5 लाख रुपये की धनराशि ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेज दी गयी है। उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414