उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के निवासियों के लिए एक खुशखबरी अभी तक अर्थो के जटिल केशो में जिन मरीज़ों को गैर जनपद लखनऊ, कानपुर जैसे शहरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब ऐसे केशो के लिए जिले में भी डॉक्टर मौजूद है। ऐसे डॉक्टर जो अर्थो के जटिल मरज़ो का सफलता पूर्वक जिले में ही ऑप्रेसन कर उसे ठीक कर सकते है। आज एक प्राइवेट नर्सिंग होम में सफलता पूर्वक घुटने का लिगामेंट रिपेयर किया गया तो वही दूसरे मरीज़ के कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण किया गया।

जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा निवासी शशांक यादव के कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण किया गया। वही दूसरा मरीज़ कर्बी चित्रकूट जनपद के खोह गाँव निवासी रावेंद्र कुमार पाण्डे पुत्र अशोक कुमार पांडे के घुटने का लिगामेंट रिपेयर किया गया। इन दोनों केशो में अभी तक मरीज़ों को इलाज के लिए गैर जनपदों के चक्कर लगाने पड़ते थे। शशांक यादव ने मीडिया को बताया हमारे कूल्हे में दिक्कत थी जिसका हमने पहले एक कूल्हे का ऑप्रेसन करवाया था जो सफल रहा

आज दूसरे कूल्हे का करवाने जा रहा हूँ। चित्रकूट जनपद निवासी दूसरे मरीज़ रावेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया हमारा घुटना टूट गया था जिसका आज ऑप्रेसन हुआ है। वही अर्थो सर्जन डॉक्टर आदित्य बाजपेई ने बताया आज हमने दो सर्जरी की है एक घुटने का लिगामेंट रिपेयर किया गया तो वही दूसरे मरीज़ के कूल्हे का सम्पूर्ण प्रत्यारोपण किया गया। इससी पहले इस सर्जरी के लिए मरीज़ों को गैर जनपद जाना पड़ता था।

खासकर जो घुटने का लिगामेंट नया डाला गया है वह जिले में पहली बार किया गया है जो सफल रहा। इस सर्जरी को सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित न्यू श्री सागर हॉस्पिटल प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर आदित्य अर्थो सर्जन,डॉक्टर डी० के० सिंह एनेस्थेटिक, फार्मासिस्ट अमित कुमार सिंह, ओटी टेक्नीशियन अनिल यादव ने सफलता पूर्वक अंजाम दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By