उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदियाना मोहल्ले में एक 17 वर्षीय किशोर खेलते समय खडंजे पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको परिजन तुरन्त इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ किशोर को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदियाना मोहल्ला निवासी रामभवन का 17 वर्षीय पुत्र कुंदन जो मिर्गी का मरीज़ है आज मोहल्ले के बच्चों के साथ में खेल रहा था। खेलते समय उनको अचानक मिर्गी का दौरा आ गया। दौरा पड़ने से किशोर कुन्दन खडंजे पर मुँह के बल गिरकर घायल हो गया।
किशोर के मुँह से रक्त स्राव ज़्यादा होने पर साथ मे खेल रहे बच्चों ने कुन्दन के घर में इसकी सूचना दिया। किशोर के परिजन तुरन्त किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने किशोर को भर्ती करते हुए उसके।इलाज में जुट गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414