उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में जरूरतमंद मरीज प्रदीप साहू पुत्र शिव अवतार की डायलिसिस जिला अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह होती है। जिसके चलते मरीज प्रदीप को रक्त की कमी बनी रहती है और जिला अस्पताल में एबी पॉजिटिव की कमी के कारण मरीज के तीमारदार मरीज के भाई अजय साहू काफी परेशान थे। संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य गुरमीत को मरीज की जरूरत के बारे में पता चलते ही केस को सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डालते ही ग्रुप के सदस्य राजेन्द्र सिंह जो कि शांति नगर निवासी है।

अपने भाई रोहिताभ सोलंकी उनके साथ जिला अस्पताल पहुचकर मरीज अजय साहू व अन्य जरूरतमन्द मरीज के लिए दोनों भाइयों ने रक्तदान किया। और कहा जरूरतमंद मरीज को रक्त की अवश्यकता कभी भी पड़ सकती है और युवाओं को रक्तदान करते रहना चहिये ,इस अवसर पर गुरमीत सिंह, गौरव व जिला अस्पताल सीनियर लैब टेक्नीशियन सोशल सिंह उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By