उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में तैनात सीनियर रेडियोलॉजिस्ट को युवक द्वारा जान से मारने की धमकी देने के साथ साथ गंभीर धाराओं में झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद पीड़ित रेडियोलॉजिस्ट ने इस घटना की जानकारी एसपी से मिलकर दी है जहां एसपी के निर्देश पर पुलिस ने युवक के खिलाफ गभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

जिले के जिला अस्पताल में तैनात सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ राजेश को युवक द्वारा फोन करके जान से मारने की धमकी देते हुए हड्डी तोड़ने,एससी/ एसटी सहित रेप जैसे गंभीर धाराओं में फसाने की बात कही गई है। घटना के बाद पीड़ित रेडियोलॉजिस्ट ने इस घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई ,जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने थाना कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक विपिन दिवेदी के तलाश में जुट गई है।

आपको बता दें की जिला अस्पताल में तैनात सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ राजेश ने एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया की युवक विपिन द्विवेदी ने फोन द्वारा कई बार उसे जान से मारने की धमकी दी है साथ ही हड्डी तोड़ने, एससी/ एसटी सहित रेप जैसे गंभीर मामले में फसाने की धमकी दे रहा है । विपिन लगातार मुझ पर रेस्टोरेंट में मिलने का दबाव बनाता रहा लेकिन मेरे द्वारा इंकार करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी है।पुलिस ने इस मामले में आईपीसी 506,507 के तहत विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By