उत्तर प्रदेश फतेहपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुये सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चॉदपुर भिटौरा गांव निवासी विनय का 16 वर्षीय पुत्र वीर गांव के ही हरिदेव लाल का 18 वर्षीय पुत्र अभिनव सिंह के साथ मोटर साइकिल से दूजीदेवी इण्टर कॉलेज प्रवेश पत्र लेने जा रहे थे। जैसे ही यह लोग ओम घाट के समीप रोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़न्त हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। वही दूसरी ओर ललौली थाना क्षेत्र के तपनी गांव निवासी गोविन्द सिंह का 34 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र सिंह बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था जब वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By