उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुन्डा तहसील के बाबागंज बाजार में विगत कई दिनों से अतुल जी महाराज के मुखारविंदूं से रामकथा का अमृत वर्षा चल रही हैं। जिसमें बढ़-चढ़कर क्षेत्र की जनता वा गणमान्य लोगों का बड़े पैमाने पर कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का अमृत पान करने का क्रम जारी है।कथा के क्रम में कल राम बारात का आयोजन रहा। राम बारात गाजे बाजे के साथ बाबागंज मार्केट से होते हुए मां भद्रकाली पीठ पहुंची

जहां अतुल जी महराज के नेतृत्व में यजमान मूलचंद्र जयसवाल और हुकुम चंद्र जयसवाल ने अपने परिवार और बड़े पैमाने पर आए हुए श्रद्धालुओं के साथ राम बारात का स्वागत किया। ततपश्चात मंगल गीत वा बधाई गीत और पपुजी का कार्यक्रम चलता रहा। सम्पूर्ण पंडाल वा बाबागंज बाजार प्रभु के जयकारों से गुंजायमान रहा।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा , भाजपा नेता पप्पन सिंह, प्रदीप सिंह, डॉक्टर विनयधर द्विवेदी, अमर कुमार तिवारी, राजकुमार जायसवाल, कृष्णा जयसवाल, अजय जयसवाल ,विनोद यादव, राजवर्धन सिंह, यीशु शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जायसवाल आदि गणमान्य मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By