उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले कुन्डा कोतवाली क्षेत्र में सहालग का खाना बनाने जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र को हत्यारों ने उधारी का पैसा मांगने पर रास्ते में रोककर दिनदहाड़े सरेराह बेटे के सामने पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। जब तक लोग समझ पाते तब तक हत्यारे बाइक से फरार हो गए। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल होने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के पाटीहार निवासी जगन्नाथ यादव 55 वर्ष पुत्र रामखेलावन यादव सहालग व अन्य समारोह में खाना व मिठाई बनाने का काम करता था। मानिकपुर नगर क्षेत्र के खानकाह मोहल्ला निवासी मनीष भंगी पुत्र गया प्रसाद भंगी को जगन्नाथ से फ्रॉड करके उधार की बड़ी रकम ली थी। उधार का पैसा लेने के बाद वह जगन्नाथ से मिलना जुलना बंद कर दिया। जब कभी कहीं मिल जाता तो जगन्नाथ पैसे की मांग करता तो बार-बार बहाना बनाकर टरका रहा था। क्योंकि मनीष भंगी शातिर अपराधी किस्म का हैै। उधार का पैसा कभी भी जगन्नाथ को न देना पड़े इसलिए जगन्नाथ को रास्ते से हटा देने का घिनौना अपराध करने का निर्णय लेते हुए अपनी रणनीति पर काम करने लगा।
जगन्नाथ अपने बड़े बेटे आजाद यादव के साथ बाइक से महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बंबंं में ऑर्डर पर सहालग का मिठाई वा खाना बनाने के लिए जा रहा था। मनीष भंगी भी अपनी योजना पर काम करते हुए अपने साथियों संग बाइक से दूरी बनाकर पीछा कर रहा था। कुंडा जेठवारा रोड पर कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेरगढ़ गांव के समीप पहुंचने पर मनीष भंगी को जब जगन्नाथ ने देखा तो चलती बाइक से ही पूछा कि पैसा कब दे रहे हो। इतना कहते हैं मनीष ने कहा गाड़ी रोको तो बेटे आजाद ने गाड़ी रोक दी। गाड़ी रोकते ही मनीष भंगी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कहां कि कौन सा पैसा कब दिए हो तो जगन्नाथ ने कहा कि पैसा तो दे दिए नहीं तो गाली क्यों दे रहे हो। बस इतने में ही मनीष के कुछ साथी और आ गए। सभी लोग मिलकर बाप बेटे को मारने लगे। हमलावरों की मार से जब अधेड़ गिर पड़ा तो उसके पेट में जूता पहने लातों से मरने लगे तथा गला भी दबा दिया। हमलावरों के चंगुल से छूटने के बाद बेटा आजाद पिता के पास पहुंचा तो देखा कि खून की उल्टी हो रही हैै। जबकि वह भी मारपीट में घायल हो चुका था। हमलावर बाइक से फरार हो गए। हलांकि लोगों के सहयोग से तत्काल इलाज के लिए पिता पुत्र को सीएचसी कुंडा पहुंचाया गयाा। जहां जगन्नाथ को मृत घोषित कर दिया गयाा। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया सभी का रो रो कर बुरा हाल होने लगा। जानकारी पर क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह समेत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए सीएचसी मैं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज कर घायल बेटों को इलाज के लिए भर्ती कराया।
हत्यारोपी मनीष भंगी फ्रॉड करके खातेदारों के खाते से पैसा उड़ाने का काम करता है वह अपने साथियों संग कुछ दिन पहले कौशांबी जनपद के सैनी थाना क्षेत्र में ई श्रम कार्ड बनाने के लिए गया हुआ थाा। जहां कार्ड बनवाने वालों से आधार कार्ड व पासबुक मांग करके अपनी मशीन में अंगूठा लगवा कर खाते से पैसा उड़ा देता था। पकड़े जाने पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसमें मनीष भंगी मनीष, सोनकर व महाकाल विजय भंगी जेल गए थे। जेल से छूटने के बाद नवाबगंज थाना क्षेत्र में फिर वही काम करने लगा। जिसमें मनीष भंगी, मनीष सोनकर व पंकज मौर्या के खिलाफ बीते 9 फरवरी को 420 का मुकदमा दर्ज होने के बाद मनीष भंगी तो फरार हो गयाा, लेकिन दो लोगों को जेल जाना पड़ा, जो अभी जेल में है। इस बीच मनीष भंगी ने पुलिस से बचते हुए जगन्नाथ यादव की हत्या कर दी। मृतक जगन्नाथ की पत्नी शांति देवी बेटी अनीता, सुनीता व सोनी तथा बेटा आजाद, कप्तान व शिवा का रो रोकर बुरा हाल है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414