उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रशिक्षण के बाद सीएमओ ने एनम को बांटा प्रमाण पत्र फतेहपुरl नवनियुक्त ए0एन0एम का 12 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण अचल प्रशिक्षण केंद्र, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय फतेहपुर में सफलतापूर्वक संपन्न दिनांक 02-02-2023 से शुरू नवनियुक्त एएनएम का 12 दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण (7 दिवसीय तकनीकी एवं 5 दिवसीय कौशल अभ्यास) का सफलतापूर्वक समापन आज दिनांक 13-02-2023 को अचल प्रशिक्षण केंद्र मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय फतेहपुर में संपन्न हुआ , तथा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली समस्त ए0एन0एम को प्रमाण पत्र वितरण माननीय सीएमओ डाक्टर सुनील भारतीय जी के द्वारा प्रदान किया गया । मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा महत्वपूर्ण गतिविधियां संचालित की जा रही हैं जैसे गर्भवती महिलाओं का समय से पंजीकरण प्रसव पूर्व जांच उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान उनका समय से संदर्भम बच्चों का नियमित टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के साथ-साथ समुदाय स्तर पर छाया वीएचएसएनडी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं उक्त सेवाओं में गुणवत्ता लाने के उद्देश्य से नवनियुक्त एवं का 12 दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण अचल प्रशिक्षण संस्थान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय फतेहपुर में आयोजित किया गया
प्रशिक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच- डाक्टर इश्तियाक़ अहमद, डॉक्टर अरुण कुमार द्वेदी, महेंद्र सिंह भारती-स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, एवं टी0एस0यू से डिस्ट्रिक्ट नर्सिंग स्पेशलिस्ट रोजलीन मैरी साथ ही सहयोगी प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रबंधक, जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार, जिला परिवार कल्याण प्रबंधक- राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिशन, तथा टी0एस0यू से डिविजनल स्पेशलिस्ट कम्युनिटी आउटरीच, डिस्ट्रिक्ट सीनियर स्पेशलिस्ट, जिला फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट के द्वारा अलग-अलग विषयों पर समस्त नवनियुक्त ए0एन0एम को प्रशिक्षित किया गया , 12 दिवसीय प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाएं अपर शोध अधिकारी श्री महेंद्र जी के द्वारा सुचारु रूप से प्रशिक्षण का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया तथा साथ ही सभी ए0एन0एम से अपेक्षा की गई कि उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में और अधिक गुणवत्तापूर्ण सुधार आएगा जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु को कम किया जा सकेगा, समापन समारोह में समस्त प्रशिक्षक ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार आदि लोग उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414