उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले रिटायर्ड रेलवे कर्मी अब्दुल जमील ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ जनेव धारण कर हिन्दू धर्म अपनाते हुए अपना नया नाम श्रवण कुमार रखा है। अब्दुल जमील उर्फ़ श्रवण कुमार के मुताबिक वह काफी दिनों से सोच रहा था। इस धर्म को अपनाने के लिए उसे काफी प्रातरणा भी झेलना पड़ा सबसे ज्यादा इसका विरोध उसके साले और सरहज ने किया लेकिन वह नहीं माना फिलहाल पत्नी व बच्चों ने इसका विरोध नहीं किया है और उसने कहा की अगर आगे कोई उसे ऐसी दिक्कत आती है तो इसकी शिकायत अधिकारीयों से करेंगे। वहीँ उन्होंने यह भी कहा की काफी दिनों से वह अपने घर पर श्री राम चंद्र जी की तस्वीर रखे हुए था जिसकी पूजा वह रोज किया करता था जिसका घर पर मौजूद साले व सरहज उसका विरोध करते थे लेकिन वह नहीं माना और रोज राम भगवन की पूजा भी करता था और हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक कार्यक्रमों में उसकी सहभागिता हमेशा रहती थी। आपको बता दें की 68 वर्षीय अब्दुल जमील प्रदेश के हाथरस जिले के साईदा बाग़ का रहने वाला है और नौकरी के सिलसिले में उसे फतेहपुर आना पड़ा और उसकी शादी भी शहर के देवीगंज मोहल्ले में हो गई और उसके बाद उसने रेलवे में मुख्य आरक्षण पर्वेक्षक के पद पर 20 साल की नौकरी उसने फतेहपुर जिले में किया और उसके बाद उसका ट्रांसफर शिकोहाबाद हो गया जहाँ उसने 18 साल की नौकरी के बाद वह रेटियर हो गया। अब्दुल जमील की तीन बेटियां व एक लड़का है और उसकी पत्नी अपनी बेटियों के साथ लखनऊ में रहती है और वह अपने ससुराल में रहता है।

By