उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में महिला कांवडिया की एक्सीडेंट में मौत हुई मौत। महिला कावड़िया 15 वर्षीय नेहा नामक बालिका जिसकी हुई मौत। मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कावड़िया किशोरी का शव मेरठ के मेडिकल कालेज लाया गया जिसका पोस्टमार्टम कराया गया है। महिला कावड़िया की मौत मोटर साइकिल से टक्कर लगने पर हुई थी। मोटर साइकिल सवार भी कांवड़िया ही था जिससे दुर्घटना हुई थी।