उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में डॉ0 देवेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) एवं श्याम त्रिपाठी, सदस्य, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिला महिला चिकित्सालय व वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में मरीजों तथा वहाँ उपस्थित तीमारदारो से औषधि वितरण की जानकारी प्राप्त की तथा जिला महिला चिकित्सालय में साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।
वन स्टाप सेन्टर, मे उपस्थित पंजिका तथा केस रजिस्टर का निरीक्षण किया गया उसके बाद अध्यक्ष द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया, यहाँ पर महिला बन्दियों व उनके बच्चों की शिक्षा की सम्बन्ध में जानकारी चाही जो सन्तोषजनक पायी गयी। इसके बाद अध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय त्रिलोकीपुर का निरीक्षण किया यहाँ उपस्थित बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कर भोजन की गुणवत्ता को परखा जो ठीक पायी गयी। अध्यक्ष द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पी0डब्ल्यू0डी० गेस्ट हाउस निरीक्षण भवन में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पीकू वार्ड स्कूलों के ड्राप आउट हो रहे बच्चा तथा अन्य बाल कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गयी ।
तथा निर्देशित किया गया कि जनपद के ऐसे बच्चे जो शासन की योजनाओं से जुड सकते हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शासन की योजनाओं से जोड़ा जाए। बैठक में मुख्यतः अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), क्षेत्राधिकारी सदर सहायक श्रमायुक्त जिल्ल बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी अध्यक्ष बाल कल्याण समिति सदस्य किशोर न्याय बोर्ड आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414