उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गौपूजन एवं हवन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न। भारतवर्ष एक कृषि प्रधान देश है। किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था में कृषि एवं पशु पालन का अहम स्थान है। कृषि एवं पशुपालन दोनो एक दूसरे के पूरक है। पशुओं मे भी गौवश को उसकी उपयोगिता के कारण सर्वोच्च स्थान प्राप्त है मानव जाति हेतु गाय के दूध की अमृत तुल्य पौष्टिक्ता एवं गाय के मातृत्व भाव के कारण उसे भारतीय जन मानस में गौ-माता माना जाता है।
वर्तमान में जनपद फतेहपुर लगभग समस्त गौवंशों को संरक्षित करने हेतु अग्रसर है। इस महत्वपूर्ण कार्य में जनमानस के भागीदारी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये जिलाधिकारी के द्वारा सभी जन समुदाय से सामाजिक पर्व, त्यौहार, जन्मदिन, दान, हवन आदि जैसे कार्यक्रमों को गौशालाओं में सम्पन्न कराने हेतु अपील की गयी थी, जिस क्रम में तहसील-बिन्दकी के विकास खण्ड- मलवां की गौशाला रावतपुर में उपजिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, पशु चिकित्साधिकारी गोपालगंज, ग्राम प्रधान , तहसील- सदर के विकास खण्ड – तेलियानी की गौशाला सलेमाबाद में उपजिलाधिकारी सदर नन्दप्रकाश मौर्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी दमापुर, ग्राम प्रधान एवं
तहसील – खागा के विकास खण्ड – हथगाँव की गौशाला सवंत में उपजिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, पशु चिकित्साधिकारी हथगांव ग्राम प्रधान सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा आज दिनांक- 18.02.2023 को पूर्वान्ह में महाशिवरात्रि के पर्व पर गौपूजन एवं हवन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414