उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज नारी स्मिता फाउंडेशन द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर सिद्ध पीठ श्री तांबेश्वर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। साथ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को लेट कर परिक्रमा करने में दिक्कत न हो इस हेतु से मैट भी बिछवाई गई। संचालिका स्मिता सिंह की माने तो विगत गई वर्षों से प्रसाद वितरण एवम मैट बिछाने का काम रोटी घर द्वारा किया जा रहा है।
कल सायंकाल में मंदिर गेट तक मैट बिछाई गई वहीं आज प्रातःकाल से ही रोटी घर के सदस्यों ने स्टॉल लगाकर ठंडडई का वितरण भव्यता के साथ किया गया। उमड़ी श्रृद्धालुओ की भीड़ ने भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण किया। साथ गगनभेदी जयकारों से समूचा प्रांगण गुंजायमान रहा। इस अवसर पर नीरजा चौहान, विवेक मिश्रा, श्रेय शुक्ला, प्रशांत पाटिल, प्रखर शुक्ला, राजकुमार,
रीतिक, नीरज, प्रियांशु, राधा अवस्थी, ऋषिका तिवारी, मनोज मिश्रा, लोकेश त्रिपाठी, अखिलेश, धीरज, प्रिंस, प्रशांत, प्रबल गुप्ता, समीर, राजा गुप्ता, अमित चौहान, अंकित चौहान आदि आदि मौजूद रहें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414