उत्तर प्रदेश प्रतागढ़ जिले के बाबा हैदेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। बाबा हौदेश्वरनाथ धाम में भोर से ही श्रद्धालुओं का लगा रहा ताता। क्षेत्र के बाबा झारखंड धाम, बूढ़े बाबा धाम गौरी शंकरन धाम, शकरदहा मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़। महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा होदेश्वर नाथ धाम समेत क्षेत्र के अन्य धामो तथा शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी। जहां पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रण करने में खूब पसीना बहाना पड़ा। क्षेत्र के पौराणिक बाबा हौदेश्वरनाथ धाम में शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालुओं का रेला जलाभिषेक के उमड़ने लगा।

जहां पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरल और निर्मल धारा में डुबकी लगाने के बाद पवित्र गंगाजल लेकर शाहपुर स्थित बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर बम बम भोले हर-हर महादेव के जयकारे के साथ जलाभिषेक मध्यरात्रि के बाद से ही प्रारंभ किया, जो सायंकाल तक अनवरत चलता रहा। मेले में मेला प्रबंधक जुगनू विश्वकर्मा के अलावा समिति के सभी पदाधिकारी व स्वयंसेवक व्यवस्था संचालन में डटे रहे। जबकि हथिगवा थानाध्यक्ष संतोष सिंह भारी पुलिस बल के साथ पूरे मेला परिसर में डटे हुए थे। मेला व्यवस्था के लिए बाबा हौदेश्वर नाथ धाम ट्रस्ट के संरक्षक जुगनू विश्वकर्मा की अगुवाई में राजा भैया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता व्यवसाय संचालन में अपना भरपूर योगदान दे रहे थे।

इसी प्रकार मानिकपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर शहजनी स्थित बाबा झारखंड धाम, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के भावदासपुर स्थित बूढ़े बाबा धाम, नवाबगंज थाना क्षेत्र के गौरी शंकरन धाम, बाघराय थाना क्षेत्र के सकरदहा शिवालय शेखपुर चौराहा शिव मंदिर तथा कुंडा नगर के शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जलाभिषेक करने के लिए पहुंची थी। बाबा झारखंड धाम तथा बूढ़े बाबा धाम में तीतर व भेड़ों की लड़ाई भी देखने को मिली जहां लोगों ने लड़ाई का भरपूर मनोरंजन किया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By