उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सक्रिय टी बी खोज अभियान 20 फरवरी से 5 मार्च तक होगा जिसमें प्रथम चरण में 20 फरवरी से 23 फरवरी तक क्लोज सेटिंग जैसे आनाथालय, वृदाआश्रम, नारी निकेतन,बाल संरक्षण गृह, नवोदय विद्यालय, कारागार में सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी। लक्षण मिलने पर सी बी नाट या टू नाट में जांच कराई जाएगी और टी बी की पुष्टि होने पर 48 घंटे के अन्दर इलाज पर रखा जायेगा। दूसरे चरण में 24 फरवरी से 5 मार्च 10 दिवस पर अभियान चलाया जाएगा जिसमें अति संवेदनशील एरिया जैसे जहां एचआईवी, डायबिटीज, मलिन बस्ती, टी बी मरीजों की संख्या जहां ज्यादा हो, ईंट भट्टा, आदि में जिले की संख्या के 20 प्रतिशत एरिया को घर घर जाकर स्क्रीनिंग की जायेगी लक्षण मिलने पर नजदीकी बलगम परीक्षण केन्द्र पर जांच कराई जाएगी और टी बी पुष्टि होने पर इलाज पर रखा जायेगा एक टीम पर तीन सदस्य होंगे आशा/आंगनबाड़ी/टी बी चैम्पियन और 5 टीम पर एक सुपरवाइजर होगा और 5 सुपरवाइजर में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है पिछले जनवरी 2022 मे 128 टी‌बी मरीजों की पुष्टि हुई थी डा निशांत शहाबुद्दीन जिला क्षय रोग अधिकारी का कहना है कि सघन टी बी खोज अभियान में हम उन मरीजों तक पहुंच जाते हैं जो किसी कारणवश इलाज नहीं ले रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By