उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की अफाई पुलिस चौकी क्षेत्र के तकिया गाँव मे एक 20 वर्षीय नव युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना की पुलिस चौकी अफोई के तकिया गाँव निवासी हीरालाल गौतम का 20 वर्षीय पुत्र रोविन्द कुमार गौतम ने अज्ञात कारणों से अपने घर के अन्दर पंखा में कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

वहीं ग्रामीणों की माने तो घर में कोई नहीं था। तभी युवक ने दोपहर के समय अपने घर में कपड़ा से पंखा में फांसी का फंदा लगाकर झूल गया। जिससे युवक की मौत हो गयी। जब परिजन घर पहुँचे तो माजरा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वहीं परिजन रोते बिलखते हुए घर के बाहर निकलकर चीखने व चिल्लाने लगे। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग एकत्रित होने लगे।

देखते ही देखते लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। लेकिन घटना के कारणों की जानकारी अभी नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By