उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालय पर जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। जिसमे कहा गया कि बाँदा जिले की एक निर्माणाधीन मस्जिद में 15 फरवरी 2023 को हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के संरक्षण में कानून व्यवस्था पर हमला हुआ है। घटना के वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि पुलिस की मौजूदगी में अराजक तत्त्वों ने मस्जिद में तोड़ फोड़ कर रहे हैं। अगर मस्जिद का निर्माण अवैध था तो उसे रोकने की ज़िम्मेदारी सरकारी विभाग की होती है। अल्पसंख्यक कांग्रेस ज्ञापन के माध्यम से यह माँग करती है।
घटना में शामिल सभी गुंडों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, मस्जिद को हुए नुकसान की भरपाई भी स्थानीय थाने में तैनात पुलिस कर्मीयों के वेतन से की जाए, बाँदा के एस०पी० व डी० एम० को तत्काल निलंबित किया जाए। और प्रदेश सरकार को उचित कार्यवाई हेतु निर्देशित किया जाए। इस अवसर पर जिला चेयरमैन शोएब कुरैशी, शहर चेयरमैन आमिर जमा खान की अध्यक्षता में ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वाइस चेयरमैन मिस्बाह उल हक, प्रदेश सचिव प्रभारी जनपद मोहम्मद हारिस एडवोकेट हाई कोर्ट, प्रदेश सचिव, मोहम्मद आलम, इरफ़ान खान , हाजी मोहम्मद रज़ा, ओ बी सी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप साहू, चन्द्र प्रकाश लोधी जिला कांग्रेस कमेटी के महा सचिव , विधि प्रकोष्ठ के आशीष गौड़, आदि तमाम लोगों मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414