उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग एआरटीओ ऑफिस के समीप एनएच-2 में सोमवार शाम आगे जा रहे ट्रक चालक द्वारा ब्रेक मार देने पर पीछे आ रही ब्रेड वाहन डीसीएम ट्रक में जा घुसी जिससे खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि एआरटीओ ऑफिस के समीप एनएच-2 मेें आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया जिससे पीछे से आ रही ब्रेड वाहन डीसीएम ट्रके में घुस गई। जिसमे 22 वर्षीय खलासी व 35 वर्षीय चालक की मौत हो गई। उसी समय अपने काम से जा रहे समाजसेवी अशोक तपस्वी तत्काल मौके पर पहुंचे और वाहन में फंसे चालक खलासी को बाहर निकाला। मौके पर खलासी की मौत हो चुकी थी। वही सरकारी एम्बुलेंस द्वारा चालक को सदर अस्पताल लाया गया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। हलांकि चालक व खलासी के नाम की जानकारी नही हो सकी है। इसी डीसीएम में कौशाम्बी जनपद के मनोज पुत्र गनेश पुत्र 25 वर्ष निवासी भरसवा थाना मंझनपुर व शंकर पुत्र रामकुमार निवासी रामपुर बडनवा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी घायल हो गये है। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर पुलिस दोनों मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414