उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के अरबपुर गाँव के समीप शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में सड़क हादसे में किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही मृतक के पिता ने गांव के ही बाबा नाती पर लगाया हत्या का आरोप। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अरबपुर निवासी भोला सिंह लोधी का पुत्र प्रदीप कुमार शुक्रवार की देर शाम गांव के ही रवि पुत्र रमाकान्त लोधी के साथ बाइक से एक निमंत्रण में जा रहे थे तभी गांव से कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में प्रदीप कुमार घायल हो गया।

इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे उसे इलाज के लिये नजदीक के अस्पताल ले गये जहॉ इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का पिता भोला सिंह ने बताया कि उसके पुत्र का एक्सीडेन्ट नही बल्कि रवि व उसके बाबा राजाराम ने हत्या की है। कारण पूछने पर बताया कि कुछ दिन पूर्व मामुली बात को लेकर कहा सुनी हो गई थी इसी खुन्नस को लेकर उसके पुत्र की हत्या कर दी गई है। पिता ने थाने में रवि व राजाराम के खिलाफ तहरीर दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By