उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में आज दिनांक 1 मार्च 2023 दिन बुधवार को सुबह लगभग 11:00 कलश यात्रा का शुभारंभ श्री राम कथा स्थल से अयोध्या से पधारे संत कथा वाचक दुर्गेश शास्त्री एवं युवा संत प्रेम मूर्ति महाराज उर्फ परोपकारी बाबा बाल संत प्रियांशु दास महाराज एवं बाल संत जीवन दास महान संतों ने वैदिक मंत्रोच्चार कराते हुए
श्रीराम कलश यात्रा प्रारंभ होकर गंगा घाट राजघाट से कलश में जल भरने के उपरांत माताएं बहने कलश को सर पर रख कर पदयात्रा करते हुए सभा गंज चौराहा ,अलीगंज चौराहा होते हुए ज्वाला देवी मुखी माता के मंदिर में जाकर पूजन अर्चन किया और सूक्ष्म जलपान ग्रहण कर माताओं ने प्रसाद लिया उसके उपरांत माताएं बहने एवं भक्तों ने गाजा बाजा डीजे के साथ कीर्तन भजन करते हुए
विष्णु नगर मंदिर इंटर कॉलेज बभनपुर होते हुए वापस कथा स्थल चौका पारपुर पहुंचकर माताओं ने कथा स्थल पर गीत भजन गाकर माताओं बहनों और राम भक्तों ने कलश यात्रा को संपन्न कराया आज से शाम 5:00 से 9:00 तक श्री राम कथा आयोजन प्रतिदिन चलता रहेगा।
पहले दिन का अजमान का कार्य श्रीनाथ तिवारी ने किया, रवि कांत मिश्रा और आदित्य नारायण मिश्रा, रोहित कुमार मिश्रा, कौशलेंद्र कुमार, इंद्रजीत सोनकर, रूपेश कुमार दुबे, फूल चंद्रपाल गोपालक संगठन मंत्री प्रतापगढ़ संगठन मंत्री, कमलेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भाई, दिलीप कुमार तिवारी, श्री चंद विश्वकर्मा, अमरनाथ सोनकर ग्राम प्रधान चौकापार पुर,
रविंद्र कुमार, पंकज मिश्रा, मेवा लाल मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा, उमाशंकर कानपुर, बबुआ कानपुर, दिनेश जायसवाल, सतीश कुमार मौर्या, आरएमटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मिठाई लाल गुप्ता, डिंपू जायसवाल,एवं तमाम लोग इस कार्य में तन मन धन से सम्मिलित रहकर श्री राम कथा कलश यात्रा को संपन्न कराया। सभी भक्तों का आभार स्वागत एवं अभिनंदन किया। : – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414